Ranchi:हाेटल में ले जाकर जबरन युवती के मांग में डाला सिंदूर,शादी कर लेने की बात कहकर किया याैन शोषण
राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती काे बरियातू स्थित हाेटल में ले जाकर जबरन मांग में सिंदूर डाल दिया और शादी कर लेने का मामला सामने आया है। मांग में सिंदूर डालने के बाद आरोपी युवक ने जबरन पीड़िता का याैन शाेषण भी किया। इसके बाद पीड़िता जब उसे साथ अपने घर ले जाने की बात कही ताे बड़े भाई का शादी हाे जाने के बाद घर ले जाने की बात कहते हुए हाेटल से चला गया।आराेपी युवक का नाम बंटू उर्फ विश्वजीत सिंह है अाैर वह बिहार के आरा जिला स्थित पुरानी पुलिस लाईन बसंत काॅलाेनी का रहने वाला है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ याैन शाेषण का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने पुलिस काे बताया है कि साेशल मीडिया पर दाेस्ती हाेने के बाद 24 अगस्त काे अाराेपी युवक उसे लेकर बरियातू स्थित माउंटेन व्यू रिजाॅर्ट में लेकर गया। वहां कमरा में जबरन उसके मांग में सिंदूर डाल दिया। इस दाैरान जब वह विराेध करते हुए काेर्ट मैरेज करने की बात कही ताे अाराेपी ने हामी भर दी। मांग में सिंदूर डालने के बाद अाराेपी ने उसके साथ 24 अगस्त औऱ 25 अगस्त काे जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह अपने घर चला गया। पीड़िता ने शादी कर लिए जाने की बात कहते हुए जब साथ में लेकर चलने की बात कही ताे अाराेपी ने अपने बड़े भाई का नवम्बर माह में शादी हाे जाने के बाद उसे साथ ले जाने की बात कहा। हालांकि कुछ दिनाें बाद से ही अाराेपी लगातार पीड़िता से पीछा छूड़ाने लगा। अाराेपी की हरकत से परेशान हाेकर पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज हाेने के बाद पुलिस लगातार अाराेपी युवक की तलाश कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है।
साेशल मीडिया में फाेटाे वायरल करने का देता था धमकी, मैसेज भेजकर करता था गाली-गलाैज पीड़िता ने पुलिस काे यह भी बताया है कि आरोपी युवक लगातार उसे परेशान कर रहा है अाैर साेशल मीडिया में फाेटाे वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। आरोपी युवक अक्सर उसके माेबाइल फाेन पर गंदा-गंदा मैसेज भेजकर धमकी दे रहा है। आरोपी ने उसे जान से भी मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने पुलिस काे यह भी बताया है कि मांग में सिंदूर डालने के बाद जब वह हाेटल से गया ताे फाेन कर धमकी देते हुए कहा था कि जाे उसका काम था, वह कर लिया है। अब उसका काेई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।