TABLIGI JAMAT:दिल्ली पुलिस ने 700 विदेशी जमातियों के डॉक्यूमेंट सीज कर पूछताछ की जा रही है,यह सभी जमाती निजामुद्दीन स्थित मरकज में आए थे।

-तबलीगी जमात के मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने 700 विदेशी जमातियों के डॉक्यूमेंट सीज किए हैं।यह सभी जमाती निजामुद्दीन स्थित मरकज में आए थे।

-700 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट समेत सभी दस्तावेज सीज..

-मरकज आए थे कई देशों से जमाती सभी जमातियों का पासपोर्ट सीज..

नई दिल्ली:तबलीगी जमात के मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने 700 विदेशी जमातियों के डॉक्यूमेंट सीज किए हैं। यह सभी जमाती निजामुद्दीन स्थित मरकज में आए थे।सभी का पासपोर्ट समेत दस्तावेज क्राइम ब्रांच ने सीज किया है, ताकि ये देश छोड़कर भाग नहीं सके। इन सभी विदेशी जमातियों से मरकज और मौलाना साद को लेकर पूछताछ होगी।

गौरतलब है कि मरकज में इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड, ईरान, चीन और बांग्लादेश समेत कई देशों से जमाती आए हुए थे।मरकज में शामिल होने के बाद यह लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में गए थे।मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद कई सभी विदेशी जमातियों को क्वारनटीन किया गया था।

इसमें से कई विदेशियों पर वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किए गए हैं।अब इन लोगों का पासपोर्ट सीज कर दिया गया है, ताकि यह बिना बताए देश से भाग न पाएं।इन लोगों से वीजा नियमों के उल्लंघन के साथ ही मरकज और मौलाना साद के बार में पूछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संकट तब बढ़ा था, जब मरकज में 2000 से ज्यादा जमातियों की भीड़ जुटी थी।बिना बताए और बगैर किसी कानूनी इजाजत के बड़ी संख्या में विदेशी जमाती पहुंचे थे मामला बढ़ने के बाद मरकज का मुखिया मौलाना साद छिपा हुआ है।

तब से तबलीगी जमात का मौलाना साद सामने नहीं आया है।अलग-अलग दावे करता रहा,अपना संदेश जमातियों तक पहुंचाता रहा है।

बारी-बारी से दर्ज किये जा रहे हैं जमातियों के बयान

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र के अनुसार इन विदेशियों से बारी-बारी करके पूछताछ की जा रही है।साथ ही उनके बयान दर्ज किये जा रहे हैं. इस कवायद के दौरान दिल्ली पुलिस यह जानना चाहती है कि इन जमातियों को कानून का उल्लंघन करने के लिए किसने उकसाया था और क्या इन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि भारत सरकार ने एक जगह पर पांच लोगों से ज्यादा रहने पर रोक लगा दी थी।

दिल्ली पुलिस उन लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है जिन्होंने इनकी मदद की होगी।दिल्ली पुलिस उन लोगों पर भी शिकंजा कसेगी,जिनके जरिये इन जमातियों को अवैध तरीके से तबलीगी जमात मुख्यालय और अन्य जगहों पर रुकने के लिए कहा गया था।

error: Content is protected !!