मतदाता जागरुकता हेतु बैडमिंटन प्रतियोगिता का स्वीप के तहत किया गया आयोजन

90 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

खेलगांव स्थित इंडोर स्टेडियम में खेले गए सभी मैच

12 दिसंबर को वोट करने और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की गयी अपील

झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2019 में मतदाता जागरुकता हेतु स्वीप कोषांग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 09 दिसंबर 2019 को खेलगांव स्थित इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओपन टू ऑल इस प्रतियोगिता में कुल 90 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

पुरुष सिंगल और डबल्स के साथ-साथ महिला सिंगल और डबल्स में सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने जोहर दिखाए।

मैच के अंत में पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड श्री एल खियांगते, स्वीप कोषांग रांची के वरीय पदाधिकारी श्री सौमित्र शुक्ला और नोडल पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने विजेता एवं रनर अप को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से रांची में दिनांक 12.12.2019 को मतदान करने की अपील की। साथ ही खिलाड़ियों को अपने माता-पिता, पड़ोसियों सहित रिश्तेदारों एवं मित्रों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा।