खूँटी:मॉर्निग वॉक करने निकली युवती का तालाब के पास मिला शव,धारदार हथियार से मारकर हत्या की आशंका

खूँटी।झारखण्ड कब खूंटी थाना क्षेत्र में आज सबब खूंटी के एसडीओ तालाब रोड में 20 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ।जिसकी पहचान घटना स्थल के बगल के ही टंगराटोली गांव के सुखराम भेंगरा की बेटी शांति भेंगरा के नाम से की गई । मृतका को धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी है। घटना की सुचना मिलते ही मृतका की बहन ममता कुमारी सहित कई अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त किये। मृतका का पहनावा देख कर लगता है सुबह घर से टहलने निकली होगी और घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या कांड की गुत्थी को सुलझाने के प्रयास में लग गई है । खूंटी थानेदार ने बताया कि हत्यारों का सुराग मिल चुका है बहुत जल्द मामले का उदभेदन हो जाएगा।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।छानबीन जारी है।

error: Content is protected !!