Jharkhand:लातेहार जिले में दुष्कर्म से आहत छात्रा ने फंदे से झूलकर दी जान,परिजनों ने फुफेरा भाई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

लातेहार।जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में इन्टरमीडिएट की छात्रा का फंदे से झूलता शव बरामद किया है।शव घर के कमरे में फंदे के सहारे लकटा था।मामला जिले के चंदवा थाना अंतर्गत बरवाटोली गांव की है।घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि मृतिका राँची में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

इसी दौरान बीते 9 फरवरी को फुफेरा भाई फोन कर उसे अन्य स्थान पर मिलने को बुलाया था।जिसके बाद देर रात्रि उसे वापस घर छोड़ा गया।उसी समय से बेटी गुमशुम रहने लगी।पुछे जाने पर अपने साथ गलत होने की बात कही। और बीते रात्रि भोजन कर कमरे में आराम करने चली गई। सुबह जब दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला तो तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया।जहां फंदे से झूलता मिला।

इधर घटना से आहत परिजनों का हाल ब्याकुल है. उन्होंने पुलिस से अविलंब आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दी है।

error: Content is protected !!