शादी समारोह में बवाल,दो पक्षों के बीच मारपीट,पथराव और उसतुराबाजी,पुलिस ने कुछ युवक को हिरासत में लिया ..

गिरिडीह।जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के पतरोडीह-सेंट्रलपीठ में बीती रात कुछ युवकों ने शादी समारोह में शामिल होकर जमकर उत्पात मचाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान पथराव और उसतुराबाजी भी की गई जिसमें तीन-चार युवकों को चोट आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गए। वहीं, सुबह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने दो तीन युवक को हिरासत में लिया है।

घटना में बारे में बताया जा रहा है कि यह विवाद शादी समारोह में खाना नहीं देने के सवाल पर जानबूझकर कर हंगामा करने की नियत से किया गया है।हिरासत में लिए गए युवक के द्वारा ही यह पूरा विवाद उत्पन्न किया गया। बताया गया कि कल रात पतरोडीह में शंकर यादव के घर बारात आयी थी। इसी दौरान रात करीब 2 बजे एक युवक खाना खाने के लिए पहुंच गया और गर्म पूड़ी की मांग करने लगा इसी के बाद यह पूरा विवाद उत्पन्न गया और उक्त युवक ने बाहर से कुछ युवकों को बुलाकर हंगामा, गाली-गलौज और पथराव करना शुरू कर दिया।इस दौरान पूरी लड़ाई दो गुटों में बंट गयी और लड़ाई में पथराव और उसतुराबाजी भी की गई, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए।देर रात की लड़ाई सुबह में भी शुरू हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराया है।