राजधानी के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 7 लोगों के लोहरदगा जाने के मामले में एक एएसआई सस्पेंड

राँची। राजधानी राँची के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 7 लोगों को वाहन से लोहरदगा ले जाने के दौरान रास्ते में चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पूछताछ व उनकी जांच नहीं किए जाने पर मांडर थाना के सामने चेकपोस्ट पर तैनात एक एएसआई को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही नरकोपी थानांतर्गत खुखरा ग्राम चेकपोस्ट पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर, चान्हो थाना अंतर्गत झिवरी मोड़ चेकपोस्ट पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर और किशोरगंज चौक पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध वाहन को नहीं रोकने पूछताछ नहीं करने के आरोप में विभागीय जांच शुरू किया गया है। साथ ही जिस थाना क्षेत्र से उक्त वाहन गुजरी है उस क्षेत्र के थाना प्रभारियों भी मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले में एसएसपी राँची द्वारा नरकोपी थाना प्रभारी, मांडर थाना प्रभारी, चान्हो थाना प्रभारी और सुखदेव नगर थाना प्रभारी से मांगा गया है स्पष्टीकरण।

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार काे एक ड्राइवर ने लाेहरदगा से एक कैंसर मरीज काे रांची ले जाने के लिए प्रशासन से मेडिकल पास बनवाया था। मरीज काे रांची स्थित एक अस्पताल में छाेड़ने के बाद चालक ने वापसी के क्रम में हिंदपीढ़ी से अपने सात रिश्तेदाराें काे भी अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उन्हें लेकर लाेहरदगा पहुंच गया। साथ में कैंसर मरीज की बेटी भी थी। ड्राइवर के रिश्तेदाराें में तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा है। ये सभी हिंदपीढ़ी के माेती मस्जिद के पास रहते हैं। इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ लोहरदगा सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।

error: Content is protected !!