Ranchi:सदर अस्पताल में हंगामा करने वाले दरोगा सस्पेंड,डीएसपी की रिपोर्ट पर स्पेशल ब्रांच ने सस्पेंड किया

राँची।सीएम हाउस का आदमी बता सदर अस्पताल के कर्मियों को धक्का मुक्की करने वाले दारोगा को स्पेशल ब्रांच ने निलंबित कर दिया।गौरतलब है कि सीएम सिक्योरिटी में तैनात स्पेशल ब्रांच के दारोगा राकेश पांडेय बुधवार को शेष अवधि का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आरटी- पीसीआर जांच कराने के लिए अपना स्वैब का नमूना सदर अस्पताल में दिया था।गुरुवार को राकेश पांडे अपने अन्य साथियों के साथ जांच रिपोर्ट मांगे जाने पर सदर अस्पताल के कर्मचारी संजय कुमार के द्वारा पांच सहकर्मियों का SRE- ID नंबर दे दिया गया. इसी दौरान राकेश पांडे के द्वारा एक अन्य सहकर्मी का SRE- ID नंबर मांगने पर संजय कुमार ने कहा कि बाद में आना अब किसी और को नंबर नहीं देंगे. इस पर राकेश पांडे के द्वारा बोला गया कि हम सभी प्रशिक्षण में कोरोना रिपोर्ट लेकर जाना है।इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और धक्का-मुक्की हुई।

स्पेशल ब्रांच ने किया निलंबित:

धक्का-मुक्की का मामला सामने आने के बाद स्पेशल ब्रांच के द्वारा डीएसपी दीपक शर्मा के द्वारा जांच कराया गया। जांच के दौरान राकेश पांडेय का गलती पाया गया।इसको लेकर राकेश पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इनका निलंबन अवधि स्पेशल ब्रांच मुख्यालय राँची होगा।

error: Content is protected !!