Ranchi:नए साल के जश्न में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई,पिकनिक स्थलों पर पुलिस की विशेष निगरानी-एसएसपी

“आपकी सेवा में राँची पुलिस सदैव तत्पर है,आप पुलिस का सहयोग करें।किसी प्रकार कोई भी हुड़दंग या गलत कार्य हो रहा हो उसे तुरंत पुलिस को सूचना दें।खुशी मनाएं,दूसरों को भी खुशी मनाने दें।खुशियों में विघ्न ना डाले।आप सभी को मेरी और राँची पुलिस की ओर से नव वर्ष की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं”-सुरेन्द्र कुमार झा,वरीय पुलिस अधीक्षक,राँची

राँची।नए साल आगमन को लेकर राँची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दिया गया है।राँची पुलिस चौक चौराहे पर नजर बनाए हुए है।किसी प्रकार हुड़दंग करने पर त्वरित कार्रवाई के लिए राँची पुलिस तैयार है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने जिलावासियों से कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए 31 दिसंबर व नए वर्ष सेलिब्रेशन को लेकर आवश्यक निर्देश जिले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिस को दी गई है।इसके अलावे सभी होटल, रेस्टोरेंट,रेस्त्रां,पिकनिक स्थल,अन्य जगहों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।साथ ही सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का उल्लंघन कर कार्यक्रम का आयोजन करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने लोगों से अपील करते हुए और खासकर उन्होंने युवा वर्ग से अपील की है,अपनी सुरक्षा हेतु स्पीडिंग कार ,बाइक अथवा ड्रिंकिंग ड्राइविंग का उपयोग ना करें। सभी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें और दूसरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने हेतु प्रेरित करें। नव वर्ष के अवसर पर खूशियां मनायें और खूशिया बाटें। इस जश्न के मौके पर आप कुछ ऐसा न करें, जिससे दूसरों को असुविधा और परेशानी न हो।वहीं उन्होंने किसी प्रकार की शिकायत हेतु 100 डायल कर तुरंत इमरजेंसी मदद प्राप्त कर सकते है और अपने स्थानीय थाना को भी सूचना दे सकते है।

विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है:

एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि आज से ही दोपहिया,चार पहिया वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो 1 जनवरी 2021 रात तक चलता रहेगा।उन्होंने कहा कि खासकर पिकनिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम की गई है।पुलिस सादे लिवास में भी नजर रखेंगे।वहीं पिकनिक स्थल पर महिला पुलिस की तैनाती हुई।उन्होंने लोगों से अपील की है इस कोरोना काल मे ज्यादा से ज्यादा लोग परिवार के साथ घरों पर पिकनिक मनाएं।भीड़भाड़ से बचें लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलने की अपील की है।

error: Content is protected !!