Ranchi:बेटे के हत्यारों को मिले फांसी,पिता ने सीआईडी डीजी से मिलकर सौंपा मांगपत्र..
राँची।राजधानी राँची में बीते महीने आठ साल के शौर्य कुमार अपहरण और हत्याकांड में उसके पिता राजू गोप ने सोमवार को अपराध अनुसंधान विभाग,झारखण्ड (सीआईडी) के डीजी अनुराग गुप्ता से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र सौंप कर मामले का अनुसंधान गंभीरता से कराने का आग्रह किया है। मृतक बच्चे के पिता ने डीजी से मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की भी अपील की है। राजू गोप ने यह भी आग्रह किया है कि इस मामले में सुनियोजित तरीके से शौर्य की निर्ममतापूर्वक हत्या की गई, इसमें सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो और उन्हें फांसी की सजा मिले।उन्होंने सीआईडी डीजी से कहा कि अगर पुलिस तुरन्त वाहन जांच कर कार्रवाई करती तो शायद बच्चे की जान बच सकता और अपराधी पकड़ा जा सकता था।उन्होंने ये भी कहा कि घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।
इधर सीआईडी मुख्यालय में सीआईडी इंस्पेक्टर ने पीड़ित का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।सीआईडी मुख्यालय की ओर से एसएसपी को पत्राचार कर मामले की विस्तृत जानकारी मांगी है।और लापरवाह पुलिस वाले पर जांच कर कार्रवाई करने कहा गया है।