बेटे ने माँ की पीट पीटकर की हत्या,आरोपी पुत्र गिरफ्तार

खूँटी।जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के बुरूहातू में कलयुगी बेटे गणेश नाग ने 45 वर्षीय अपनी माँ सोनचरी देवी को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार,माँ-बेटे के बीच पिछले दो साल से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। मंगलवार की शाम को दोनों नशे में थे।इसी क्रम में किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। जिससे लात-घूंसे और लाठी-डंडे से पीटकर गणेश नाग ने अपनी मां सोनचरी देवी को गंभीर रूप से घायल दिया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था।इस क्रम में माँ ने दम तोड़ दी। जिसके बाद उसके शव को परिजन घर ले आये।आज बुधवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद इंस्पेक्टर शाहिद रजा,थाना प्रभारी अजय भगत और सशस्त्र बल गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।वहीं,आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे के बयान के पर मारंगहादा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

error: Content is protected !!