घर के बाहर खड़ी कार में किसी ने आग लगा दी,कार जलकर राख,पुलिस जांच में जुटी है

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव में मकान के बाहर खड़ी कार में देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी।दलाही मुर्गी मोड़ के सड़क किनारे सपन कुमार मंडल दुमका से घर आया था। अपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को घर के दरवाजे पर खड़ी करके सोने के लिए अंदर चले गये।सपन कुमार मंडल के भाई प्रथम तल पर सोये हुए थे।अचानक उन्हें कुछ जलने की बू आयी।उन्होंने देखा मकान के पास आग की लपटें उठ रहीं हैं।जाकर देखा तो भाई की कार आग के शोलों में तब्दील हो चुकी थी। उन्होंने तत्काल शोर मचाया। हल्ला सुनकर घर और आसपास के लोग वहां पहुंचे।मारुति स्विफ्ट कार स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।लेकिन, लोगों के आने तक बहुत देर हो चुकी थी।कार पूरी तरह से जल गयी थी।मंडल के परिजनों ने बताया कि सपन ने पिछले साल ही 26 जनवरी को यह कार खरीदी थी।एक साल भी नहीं बीता और कार जल गयी।मामले की पुलिस छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!