देवघर:बैंक के पास से 5 लाख रुपये की छीनतई,पुलिस जांच में जुटी है,व्यवसायी रूपया बैंक में जमा करने पहुँचे थे

देवघर।झारखण्ड के बाबा नगरी देवघर में अपराधियों ने देवघर एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर के पास से दो बाइक सवार अपराधियों ने व्यव्सायी से 5 लाख रुपये छीन कर भाग गया है।बताया गया कि दिन के करीब 12.30 बजे व्यव्सायी रविंद्र कुमार पैसा जमा करने आया हुआ,इसी बीच दो बाइक सवार युवक के द्वारा एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर के कैंपस में बैग से भरा 5 लाख रुपये छीन कर मौके से फरार हो गया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही देवघर एसडीपीओ पवन कुमार देवघर नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया कुछ खास तस्वीरें नहीं निकल पाई।पीड़ित रविंद्र कुमार देवघर के पुरनदाहा का रहने वाला है मुर्गी फार्म का बिजनेस करता है।पैसे का लेनदेन एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर से किया करता है।व्यव्सायी ने बताया कि बुधवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर गेट पर अपने भांजे के साथ पहुँचे थे। इसी दौरान बैंक के बाहर मुख्य मार्ग पर पैसों से भरे बैग की छिनतई कर ली गई। भुक्तभोगी ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।इधर एसडीपीओ ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में एक बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बैंक में सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!