एम्बुलेंस से बहन का शव लेकर जा रहे थे घर,एम्बुलेंस ने ट्रक के पीछे टक्कर मार दी,दो सगे भाइयों की मौत…..

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में मंगलवार को डुमरी में हुए सड़क हादसा में एक घर के दो चिराग बुझ गये।निमियाघाट इलाके में ट्रक और एम्बुलेंस के बीच टक्कर में चार लोग जख्मी हुए,जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गयी। हादसे के शिकार सभी लोग बिहार के गया जिला के रहने वाले हैं।गिरिडीह के जीटी रोड में हादसा हुआ है।यहां ट्रक और एम्बुलेंस के बीच टक्कर हो गई।इस दुर्घटना में एंबुलेंस में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की मौत इलाज के क्रम में धनबाद में हो गई। यह घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर की है।मृतकों में बिहार के गया जिले के नादर गंज निवासी मो. नदीम (44 वर्ष) और 56 वर्षीय मो. शमीम (दोनों के पिता अब्दुल खालिक) शामिल हैं। वहीं घायलों में गया के मानपुर निवासी मो. इस्लाम और चालक कृष्णा शामिल हैं।

इस सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय मोबीना की मौत होने के बाद उसके शव को लेकर दोनों भाई व एक अन्य और चालक आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से गया जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना इलाके के हेठनगर में ट्रक को एंबुलेंस ने पीछे से टक्कर मार दी।इस हादसे की जानकारी मिलते ही निमियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची, एंबुलेंस से सभी घायलों को निकाला गया और इलाज के लिए डुमरी स्थित रेफरल अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को धनबाद ले जाया गया।यहां इलाज के क्रम में दो भाइयों की मौत हो गई।