जेठानी ने देवरानी के प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च,गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज,जेठानी गिरफ्तार,एक नाबालिग निरुद्ध

डेस्क टीम:
जोधपुर।घरेलू विवाद के नाम पर देवरानी और जेठानी इस कदर एक-दूसरे की जानी दुश्मन बन गई कि जेठानी ने देवरानी को सबक सिखाने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी.साथ ही अलग-अलग तरीकों से उसे प्रताड़ित किया. वहीं, घटना के बाद पीड़ित देवरानी ने जेठानी के खिलाफ बोरानाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया.पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में जेठानी और उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि सोमवार को आरोपी जेठानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। जबकि उसके नाबालिग बेटे को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया।फिलहाल इस मामले की जांच एसीपी बोरानाड़ा नरेंद्र सिंह देवड़ा कर रहे हैं।पुलिस की ओर से बताया गया कि बोरानाड़ा थाना क्षेत्र में दोनों ही महिलाएं आसपास रहती हैं।दोनों के घरों के बीच करीब 200 मीटर का फासला है और दोनों के पति गोवा में काम करते हैं।किसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।रविवार को देवरानी जेठानी के घर गई तो वो नहा रही थी। इस पर वो वापस अपने घर लौट आई और कुछ देर बाद अपने 15 वर्षीय नाबालिग बेटे को लेकर देवरानी के घर गई, जहां दरवाजा खटखटाने पर बच्चों ने गेट खोला। घटना के दौरान देवरानी घर के अंदर सो रही थी, तभी मां बेटे ने उस पर हमला कर दिया और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।इधर, वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में देवरानी को अस्पताल भर्ती कराया,जहां उसका मेडिकल कराया गया। साथ ही देवरानी ने रिपोर्ट में घरेलू विवाद होने की भी बात कही है। फिलहाल देवरानी अस्पताल में इलाजरत है।

error: Content is protected !!