सिमडेगा:पिकनिक मना के घर लौट रहे थे,रास्ते में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई,मृतक झारखण्ड पुलिस के जवान थे और विधायक बंधु तिर्की के अंगरक्षक थे

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले में नया साल का पिकनिक मना कर घर लौट रहे थे। सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत हो गई।ये हादसा सदर थाना क्षेत्र के मैनाबेडा में हुआ। इस दौरान 2 बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। मरने वाले जवान की पहचान प्रभात तिर्की के रूप में की गई है। वह झारखण्ड पुलिस में कार्यरत था। वर्तमान में मांडर से विधायक बंधु तिर्की के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात था।


बताया जा रहा है कि जवान नव वर्ष का जश्न मनाने छुट्‌टी लेकर अपने घर सिमडेगा आया हुआ था। वह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। रास्ते में लौटने के दौरान शनिवार को यह हादसा हुआ। आनन-फानन में जवान को घायल अवस्था में सड़क से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिमडेगा पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में जवान को अंतिम सलामी दी।उसके बाद परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!