सिमडेगा:सड़क निर्माण में लगे पोकलेन को अज्ञात अपराधियों ने जलाया,पुलिस जांच में जुटी है…

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित कोलेबिरा-मनोहरपुर सड़क निर्माण कार्य में लगी पोकलेन को अज्ञात अपराधियों ने देर रात दो बजे आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।जानकारी के अनुसार,कोलेबिरा से मनोहरपुर तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।सड़क निर्माण कार्य करने के बाद पोकलेन कोलेबिरा थाना से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर बोंगराम पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी।तभी अपराधियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया।बता दें कि सिमडेगा जिले में लगातार इस तरह की घटना हो रही है।पेट्रोल पंप के समीप पोकलेन को आग के हवाले करके अपराधी भय का माहौल पैदा करना चाहते हैं।घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी अंशु कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं।वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिलने के बाद सभी घटनास्थल के लिए रवाना हुए।बता दें कि कोलेबिरा में सीएम हेमंत सोरेन का भी आगमन होना सुनिश्चित हुआ है। ऐसे में आगजनी की घटना के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है।

error: Content is protected !!