#SIMDEGA BREAKING:पुलिस और उग्रवादी संगठन पहाड़ी चीता संगठन के साथ हुई मुठभेड़,आतंक का पर्याय बना सिमोन केरकेट्टा पुलिस की गोली से ढेर..

पुलिस एवं उग्रवादी संगठन पहाड़ी चीता संगठन के साथ हुई मुठभेड़

आतंक का पर्याय बना सिमोन केरकेट्टा पुलिस की गोली से ढेर

विकास साहू,सिमडेगा
सिमडेगा:-सिमडेगा पुलिस ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बोलबा,केरसई,कुरडेग सहित ओड़िसा के कई क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बने पहाड़ी चीता संगठन के मुख्य सदस्य को सिमडेगा पुलिस ने ढेर कर दिया है। जिले के बोलबा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़ियापोंछ तलमंगा डिपाटोली के जंगल में पहाड़ी चीता के उग्रवादियों एवं पुलिस के बीच मुठभेड़ में पहाड़ी चिता संगठन का मुख्य सदस्य सिमोन केरकेट्टा ढेर हो गया है। वहीं एक अन्य उग्रवादी घायल है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बरामद हुए हैं।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिमडेगा श्री संजीव कुमार ने बताया कि बोलबा थाना क्षेत्र के तलमंगा जंगल में पुलिस एवं पहाड़ी चीता गिरोह के अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें एक उग्रवादी सिमोन केरकेट्टा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक अन्य अपराधी को पैर में गोली लगने से वह घायल है, जिसका इलाज सदर अस्पताल सिमडेगा में चल रहा है।वहीं घटना में तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जिनसे पूछताछ की जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने बताया घटना से एक आरोपी चरका जो इनके संगठन का शातिर माना जाता है वह मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जंगल एवं आसपास के क्षेत्र में छापामारी चला रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के बोलबा प्रखंड के एक संवेदक रोहित सिंह से पहाड़ी चीता गिरोह के नाम से उक्त आरोपियों ने फिरौती की मांग की थी।जिसकी जानकारी संवेदक के द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंची थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपी घटनास्थल पर संवेदक रोहित सिंह को मारने पहुंचे थे क्योंकि अपराधियों को भनक लग चुकी थी कि रोहित ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। घटनास्थल पर पुलिस को देख अपराधियों ने उन पर गोलीबारी करना शुरू कर दी। जिस पर जवाबी कार्रवाई में घटनास्थल पर गई पुलिस ने भी गोलियां चलाना शुरू की जिसमें दो अपराधी घायल हो गए। एक अपराधी के पैर में गोली लगी,वहीं गिरोह का मुख्य सिमोन केरकेट्टा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई।बताते चलें कि सिमोन केरकेट्टा इन दिनों क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था।