Ranchi:मेनरोड में दिनदहाड़े दुकान से 45 हजार चुराकर भागे चोर,दौड़ाकर दुकानदार और स्थानीय लोगों ने पकड़ा,चोर को पुलिस के हवाले किया

राँची।राजधानी राँची के मेन रोड में दिनदहाड़े एक दुकान के गल्ले से 45 000 लेकर चोर चम्मत हो गया।लेकिन दुकानदार को जब जानकारी मिली तो हल्ला किया।लोगों ने चोर को दौड़ा कर पकड़ा।बता दें कोरोना के लॉक डाउन के बाद जुर्म का सिलसिला थम नहीं रहा। खासकर लूट और चोरी के मामलों में बेतहाशा इज़ाफ़ा हुआ है। पुलिस का डर खत्म हो गया है या पुलिस सुस्त। यही कारण है कि अब जनता खुद ही अपराधियों को पकड़ रही है और पुलिस के सुपुर्द कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रोस्पा टावर के पास रवि एंड संस के मोटर्स पार्ट्स दुकान से 45000 नक़द उचक्का काउंटर से ले कर चंपत हो गया। लेकिन दुकानदार की चौकसी से बच न सका। दुकानदार ने उसे दौड़ा कर धर दबोचा। लोगों की मदद से लोअर बाजार थाना पुलिस के हवाले किया।चोर के पास से 45 हजार बरामद कर लिया।

error: Content is protected !!