कुख्यात अपराधी अमन साहू को दुमका जेल से चाईबासा जेल शिफ्ट किया,दुमका जेल से अपराध का नेटवर्क चला रहा था…..
राँची।झारखण्ड के दुमका जेल से अपराध का नेटवर्क चला रहा कुख्यात अपराधी अमन साहू को चाईबासा जेल शिफ्ट किया गया हैं।अमन साहू जेल में रहते हुए भी झारखण्ड पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। जेल से ही अमन साव कारोबारियों को टारगेट कर रहा है। अमन के नाम पर लगातार कारोबारियों को धमकी मिल रही है।जो कारोबारी धमकी को नजरअंदाज कर रहे हैं उनपर गोलियां चल रही हैं।राज्य के राँची,हजारीबाग,रामगढ़,चतरा और लातेहार जैसे जिलों में काम करने वाले कोयला कारोबारी लगातार मिल रही धमकी से दहशत में हैं।
राज्य के डीजीपी के आदेश के बाद एटीएस और सीआईडी संयुक्त रूप से अमन साहू गिरोह पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है।अमन साव और उसके गैंग की गतिविधियों की समीक्षा के बाद यह पाया गया है कि अमन साव ने गिरिडीह के एक व्यक्ति के पते पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड हासिल किया और फिर उस सिम कार्ड का इस्तेमाल दुमका जेल से किया जा रहा है।जांच में यह बात भी सामने आई है कि दुमका जेल के लोकेशन पर एक्टिव सिम से ही मयंक सिंह के नाम पर फेसबुक पेज ऑपरेट किया जा रहा है।सीआईडी ने मामले की जानकारी दुमका जेल प्रशासन को दी थी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन अचानक बंद हो गया।