Ranchi:काम का प्रलोभन देकर किया यौन शोषण,30 हजार रुपये भी ठग लिए,जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज

राँची।काम का प्रलोभन देकर पहले यौन शोषण किया,फिर 30 हजार रुपए भी ठग लिए। इस संबंध में सीआरपीएफ कैंप के पीछे स्थित मामा नगर की रहने वाली महिला ने आईआरबी के एक सिपाही राम विलास यादव के विरुद्ध जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राम विलास यादव पर आरोप है कि वह बिरसा चौक स्थित एक मिठाई की दुकान में काम करती थी। आरोपी राम विलास यादव वहां अक्सर आता था और कहता था कि तुम्हे यहां 300 रुपए रोजाना मिलता है। मै तुम्हे जमशेदपुर में चायपत्ती फैक्ट्री में काम लगवा दूंगा। वहां ज्यादा पैसा मिलेगा। वह कई बार मिठाई दुकान में आकर पीड़िता का प्रलोभन दिया। उसने यह भी कहा कि वह उसे गुरु बहन बना लेगा। पीड़िता आरोपी के झांसे में आ गई। मिठाई दुकान से अपना पूरा मेहनताना करीब 30 हजार रुपए लेकर आरोपी के साथ अगस्त 2019 में जमशेदपुर चली गई। जहां आरोपी ने पीड़िता के पैसे से भी ले लिए और कहीं काम भी नहीं लगवाया।

जमशेदपुर ले जाकर किराए के मकान में रखा और जबरन बनाया संबंध

आरोपी ने पीड़िता को जमशेदपुर के बारीडीह बागन नगर में किराए के मकान में ले जाकर रखा। फिर वहां पीड़िता के साथ जबरदस्ती किया। वहां डेढ़ वर्षों तक आरोपी ने पीड़िता को रखा और जबरदस्ती यौन संबंध बनाता रहा। इस दौरान वह पीड़िता को धमकी भी देता रहा कि अगर किसी को उसने यह बात बताई तो जान से मरवा देंगे। आरोपी ने पीड़िता का दो बार गर्भपात भी कराया। इसके बाद आरोपी राम विलास पीड़िता को अपने पैतृक आवास मैनपुरी ले गया। वहां भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जनवरी 2021 में राम विलास ने पीड़िता को राँची स्थित सरला बिरला स्कूल नामकुम के पास केशरी सिंह के मकान में लाकर रखा। फिर गैस सिलेंडर भरवाने के बहाने पीड़िता को छोड़ भाग गया। जब पीड़िता ने उसे फोन किया तो आरोपी उसे भद्दी भद्दी गाली देने लगा। उसने जान से मारने की भी धमकी दी। जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!