‘यास’ का असर:भीषण आंधी-बारिश की आशंका,चक्रवाती तूफान यास,पूर्वी सिंहभूम जिले से टकराने की संभावना

झारखण्ड न्यूज,राँची।
बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान यास के 26 मई को पूर्वी सिंहभूम जिले से टकराने की संभावना है। इस दौरान जिले में तेज बारिश, वज्रपात एवं भीषण आंधी चलने की संभावना को लेकर डीसी सूरज कुमार ने सभी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिया है। तूफान को लेकर जिले में 26-27 मई को कोरोना से संबंधित सभी कार्यक्रम (जांच व टीकाकरण) स्थगित कर दिए गए हैं।

अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है। सिविल सर्जन डॉ एके लाल ने सभी सीएचसी-पीएचसी के चिकित्सकों को ड्यूटी पर तैनात रहने और एंबुलेंस की भी व्यवस्था करने को कहा है। शहरी क्षेत्रों के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने और बेड आरक्षित रहने को कहा गया है। दारीसाई स्थित क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र के अनुसार तूफान 25 मई की रात अथवा 26 मई की सुबह ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से होते हुए बहरागोड़ा होते हुए जमशेदपुर पहुंच सकता है। इसके प्रभाव से साेमवार शाम से ही बादल छाने लगे हैं। अधिक की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका है।

26 मई- पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा, राँची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी,रामगढ़ में भारी बारिश होगी।वहीं 27 मई- पूर्वी- पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा, रांची, बाेकाराे, हजारीबाग, गुमला, खूंटी, रामगढ़, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, दुमका, गाेड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज के कई इलाकों में बारिश के आसार।28 मई- देवघर, धनबाद, गिरिडीह, दुमका, गाेड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहेबगंज में बारिश।

इधर चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 122 यात्री ट्रेनाें काे 25 से 27 मई तक रद्द कर दिया है। इनमें टाटानगर से गुजरने वाली 20 ट्रेनें शामिल हैं। टाटानगर से खड़गपुर के बीच चलने वाली टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन (अप-डाउन) 25 व 26 मई काे रद्द रहेगी। इस बीच पुणे-हावड़ा स्पेशल, नांदेड़-सांतरागाछी, हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल व शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रही।

यात्रियाें की मदद के लिए हेल्प डेस्क बना;
जाेनल आदेश पर यात्रियाें की मदद के लिए स्थानीय रेल प्रशासन ने हेल्प डेस्क तैयार बनाया है। इसे सोमवार से ही एक्टिव कर दिया गया। यहां 24 घंटे रेलकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जरूत हाेने पर यात्री हेल्प डेस्क नंबर 73523, 1072, 0657- 2290324 पर फाेन कर मदद ले सकते हैं। सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने बताया- महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भाेजन-पानी की व्यवस्था की गई है।

error: Content is protected !!