राँची के टाटीसिलवे में उषा मार्टिन फैक्ट्री में लगी भीषण आग,मौके पर देर से पहुँची कई दमकलगाड़ी,आग बुझाने का प्रयास जारी है

राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित उषा मार्टिन फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई।आग लगने से मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी है आग किस वजह से लगी है ,फिलहाल इसके पीछे का वजह सामने नहीं आ पाया है।जांच के बाद ही आग लगने का वजह सामने आ पाएगा।

वही आग लगने की घटना में कितने का नुकसान हुआ है।इसका आकलन के बाद ही सही पता चल पाएगा।बताया जा रहा है कि वायर रोप डिवीज़न के पीछे एसिड प्लांट में लगी आग।प्रबंधन आग बुझाने में जुटी।अभी तक आग पर क़ाबू नहीं पाया गया है। कोई हताहत नहीं।बताया जा रहा है अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई लेकिन देर से दमकलगाड़ी पहुँचीं है।मौके पर तीन दमकलगाड़ी पहुँचीं हैं।आग बुझा लिया गया है।

error: Content is protected !!