बोकारो इस्पात संयंत्र में मशीन की चपेट में आने से सीनियर ऑपरेटर की मौत
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो इस्पात संयंत्र में फिर एक दुर्घटना हुई है।जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि बीते 30 नवंबर 2021 को संयंत्र के एसएमएस-दो सीसीएस विभाग में संयंत्रकर्मी योगेन्द्र कुमार के मौत की जांच अभी पूरी भी नही हुई की आज गुरुवार को फिर से आरएमएचपी विभाग में एक संयंत्रकर्मी दुर्घटना के शिकार हो गए। मृतक का नाम लालजी रजवार 53 वर्ष बताया जाता है। जो हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ के निवासी थे। उनका मुल निवास रानीपोखर गांव में है।
मिली जानकारी के मुताबिक लालजी कंपनी में सीनियर आपरेटर थे। वे प्रथम पाली की ड्यूटी में लगभग दोपहर डेढ़ बजे टि0पलर एरियर में कपलिंग को जोड़ने का काम कर रहे थे की अचानक वैगन की चपेट में आ गए। आनन-फानन में उन्हें पहले प्लांट मेडिकल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बीजीएच रेफर कर दिया। लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
इधर घटना के बाद प्रबंधन ने मृतक के आश्रित परिजन को कंपनी में स्थायी रुप से नियोजन देने के साथ मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है।