पुलिस देख कार लेकर भागने लगा,कार गड्ढे में फंस गया,जब लोगों ने कार को धक्का देकर बाहर निकालने लगा तो कार में सिर्फ शराब की पेटी दिखा,पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा…

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार शहर के धर्मपुर मोड़ के पास विदेशी शराब लदी कार को पुलिस ने जब्त किया है। कार जेएच 01 एभी-4844 को लातेहार पुलिस ने चेकिंग के दौरान इसे पकड़ा है। कार में करीब 30 से 35 पेटी ओल्ड मोंक व जिगर कंपनी की शराब है। कार के अगले हिस्से के शीशे में आर्मी लिखा है। शराब कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है।कार चालक से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। धर्मपुर मोड़ के पास विदेशी शराब लेकर कार डालटेनगंज की ओर जा रही थी । इसी बीच धर्मपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान के लिए खड़ी पुलिस को देख कार सवार स्पीड में घूमा कर भागने चाहा। लेकिन कार एक गड्ढे में जाकर फंस गई। कुछ स्थानीय लोगों की मदद से कार को निकालने का प्रयास किया गया।इसी बीच स्थानीय लोगों की नजर कार में रखी शराब की पेट्टी में चल गई। भारी मात्रा में शराब की पेट्टी देख लोगों को शक हुआ। इसी दौरान पुलिस की पीसीआर वाहन गुजर रही थी। स्थानीय लोगों ने इसके जानकारी पीसीआर में बैठे पुलिसकर्मियों को दी। कार चालक गेट खोलकर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाल कर थाना ले गई है।कार चालक से पूछताछ की जारी रही है।

error: Content is protected !!