चाईबासा:माँ को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था देख,बेटे ने गुस्से में माँ की पीट पीटकर हत्या कर दी

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के झाड़गांव में बुधवार की रात एक बेटे ने अपनी माँ की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दिया।वहीं सनसनीखेज हत्याकांड की सूचना मिलने पर गुरुवार को सोनुवा पुलिस झाड़गांव पहुंची और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के 20 वर्षीय बेटे को हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक झाड़गांव की 43 वर्षीय महिला (मृतका)बिनोती नायक के पति श्रीकांत नायक का देहांत कई साल पूर्व हो गया था।पति के देहांत के बाद मृतका बिनोती नायक का अवैध सम्बंध गांव के ही एक व्यक्ति अरुण नायक के साथ चल रहा था।बताया गया कि बुधवार शाम को बिनोती नायक का बेटा राकेश किसी काम से बाहर गया था।जिसकी जानकारी मिलने पर अरुण नायक बिनोती नायक के घर पर पहुंच गया।इस दौरान बेटा राकेश बुधवार रात को अचानक घर वापस लौट आया।

आपतिजनक स्थिति दोनों विस्तर पर था

बताया जाता है कि घर पहुंच कर राकेश ने अपनी माँ को अरुण नायक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख कर गुस्से में आ गया।इस दौरान गुस्साएं बेटे ने लाठी-डंडा से मार कर मां की हत्या कर दिया।वहीं कथित प्रेमी जान बचाकर भाग निकला।आरोपी बेटे इतने गुस्से में थे कि माँ के मर जाने के बाद भी कई लाठी मारा।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!