सेंट्रल जेल दुमका की सुरक्षा होगी कड़ी,3.56 करोड़ की लागत से लगेंगे सीसीटीवी
राँची:झारखाखण्ड के उपराजधानी दुमका के सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी।दुमका जेल में 3.56 करोड़ रूपया की लागत से आईपी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसको लेकर गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।दुमका केंद्रीय कारा में झारखण्ड के कई कुख्यात अपराधी बंद हैं।वर्तमान समय में दुमका केंद्रीय कारा में गैंगस्टर अखिलेश के अलावा अमन सिंह, अमन साव समेत कई बड़े अपराधी बंद है।
दुमका जेल गेट के पास हुई थी गोलीबारी
दुमका केंद्रीय कारा के मुख्य गेट पर तैनात संतरी को निशाना बनाकर तीन बाइक सवार अपराधियों ने पिछले महीने गोलियां चलाई थी।सीसीटीवी खराब होने की वजह से रिकार्डिंग नहीं हुई थी।घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई लेकिन हल्की तस्वीर मिली थी।