चाईबासा:भाकपा माओवादियों के कैंप को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त
चाईबासा।झारखण्ड के चाईबासा जिले में भाकपा माओवादियों के कैंप को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया।एसपी आशुतोष शेखर को क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, कि भाकपा माओवादी के चमन उर्फ लम्बु, अमित मुण्डा, सालुका कायम, प्रभात मुण्डा अपने दस्ता के साथ चाईबासा, सरायकेला और खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमणशील है।जिसको लेकर शनिवार से कराईकेला थाना क्षेत्र के नवादा, उलीबेरा, सारूगोड़ा और गितिउली के सीमावर्ती जंगल क्षेत्रों में सर्च अभियान संचालित किया जा रहा था। इसी सर्च अभियान के दौरान रविवार को कराईकेला के उलीबेरा और गितिउली जंगल में भाकपा माओवादी के द्वारा उस क्षेत्र में बनाये हुए कैम्प को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया।
भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,रमेश उर्फ अनल, अजय महतो,अनमोल,मोछु, चमन,कांडे,सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है। जिसको लेकर बीते 11 जनवरी से सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं।