Ranchi:अनगड़ा में सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत…

राँची।जिले के अनगड़ा गेतलसूद मार्ग में गुरुवार की देर शाम सात बजे के करीब शालिनी अस्पताल के समीप स्कूटी सवार प्रेम महतो को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही 22 साल के युवक की मौत हो गयी।प्रेम सिरका निवासी स्व अगमलाल महतो का पुत्र था।घटना के समय वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर अनगड़ा की तरफ से जा रहा था। पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी को धक्का मार दिया, जिससे प्रेम सड़क में गिर गया। अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए फरार हो गया।अनगड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया।अनगड़ा थाना की पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी है।

error: Content is protected !!