Ranchi:कार के धक्के से स्कूटी सवार महिला घायल,स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

राँची।धुर्वा थाना क्षेत्र के टंकी साइड में शनिवार की शाम कार चालक ने स्कूटी सवार महिला को धक्का मार दिया।इस सड़क दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें आनन-फानन में पास के एक अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल महिला का नाम सीमा कुमार है और वह टंकी साइड की ही रहने वाली है। वह धुर्वा इलाके के एक स्कूल की शिक्षिका भी हैं।वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद धुर्वा पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार चालक का नाम सातविक मिश्रा है और वह धुर्वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी भी जब्त कर ली है। मामले में शिक्षिका के बयान पर चालक के खिलाफ धुर्वा थाने में केस दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!