Ranchi:बरियातू में शिक्षिका से दिनदहाड़े चेन छिनकर भागा स्कूटी सवार अपराधी,जानकारी देने के बाद भी नहीं पकड़ पाई पुलिस

राँची।बरियातू थाना क्षेत्र के न्यू माेरहाबादी स्थित एमएम बूटीक के समीप एक शिक्षिका से स्कूटी सवार 2 अपराधी दिनदहाड़े चेन छिनकर फरार हाे गया। चेन छिनतई की जानकारी तुरंत मिलने के बाद भी स्कूटी सवार अपराधियाें काे पुलिस नहीं पकड़ पाई। पीड़ित शिक्षिका का नाम सालनी कुमारी है और वह हाता बिड़ला राेड में रहती है। पीड़िता ने शुक्रवार काे बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने पुलिस काे बताया है कि वह न्यू माेरहाबादी एरिया स्थित हाता बिड़ला राेड से पैदल ही अपने शिक्षिका मित्र आरती देवी से मिलने जा रही थी। लगभग 4:30 बजे जैसे ही वह एमएम बुटीक के समीप पहुंची, स्कूटी सवार 2 युवक पीछे से उनके करीब पहुंचा। जबतक वह कुछ समझ पाती, स्कूटी सवार अपराधी उनके गले से चेन झपटकर फरार हाे गया। चेन छिनकर भागने के बाद वह शाेर मचाते रही लेकिन तबतक स्कूटी सवार अपराधी वहां से काफी आगे निकल चुका था। पीड़ता ने इसके बाद घटना की जानकारी तुरंत पुलिस काे दी लेकिन अपराधियाें के बारे में काेई जानकारी नहीं मिल पाई है। पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

थाेड़ी दूरी पर गश्ती पार्टी और पीसीआर भी था माैजूदा, काफी देर बाद मिली थी छिनतई की जानकारी

स्कूटी सवार अपराधियाें ने जब न्यू माेरहाबादी एरिया स्थित एमएम बुटीक के पास महिला से छिनतई की घटना का अंजाम दिया, उस समय थाेड़ी ही दूरी पर थाने की पेट्राेलिंग गाड़ी और पीसीआर भी माैजूद थी। पेट्राेलिंग गाड़ी ताे वहां से पार भी हुई थी लेकिन इसके कुछ देर बाद ही बेखाैफ अपराधियाें ने छिनतई की घटना का अंजाम दिया।

error: Content is protected !!