Ranchi:धुर्वा में स्कूल कॉलेज के युवकों के बीच बेच रहा था ब्राउन शुगर,पुलिस ने एक को 70 पुड़िया के साथ किया गिरफ्तार

राँची।धुर्वा में भी अब स्कूल व कॉलेज के युवकों के बीच ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है। धुर्वा थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचते एक युवक पियूष कुमार उर्फ शाहिद (23) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 70 पुड़िया करीब 15 ग्राम ब्राउन शुगर और 3900 रुपए पुलिस ने जब्त किया है। डीएसपी हटिया राजा कुमार मित्रा को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर धुर्वा गोल चक्कर के आसपास ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है। इसी सूचना पर धुर्वा थाना की पुलिस के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने धुर्वा गोलचक्कर के पास घेराबंदी की। बाइक पर सवार एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसके पास ब्राउन शुगर मिला। गिरफ्तार पियूष कुमार उर्फ शाहिद एकता नगर जगन्नाथपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार पियूष ने बताया कि वह काफी दिनों से ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है। एक पुड़िया 400 से 500 रुपए में बेचता है। उसने बताया कि इन दिनों धुर्वा क्षेत्र में भी ब्राउन शुगर की मांग युवाओं के बच बढ़ गई है। धुर्वा क्षेत्र के युवा डोरंडा, कर्बला चौक और कांटाटोली ब्राउन शुगर लेने जाते थे। शनिवार को गिरफ्तार पियूष को जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!