आज निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा,राँची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

 

राँची।सरहुल की शोभायात्रा आज यानी गुरुवार को निकाली जायेगी।इसके लिए शहर की विभिन्न सरना समितियों ने तैयारी कर ली है।गुरुवार सुबह सभी मौजा में पाहन पूजा करेंगे और मुर्गे-मुर्गियों की बलि देंगे।इसके बाद चावल और मुर्गे की टिहरी (प्रसाद) का वितरण होगा।पाहन बारिश की भविष्यवाणी भी करेंगे फिर दोपहर के बाद शोभायात्रा निकाली जायेगी।शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली जायेगी इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है।

पहले दिन पाहनों ने उपवास रखा, केकड़ा पकड़ा

सरहुल के पहले दिन (बुधवार को ) कई अनुष्ठानों को विधिपूर्व संपन्न किया गया।विभिन्न मौजा के पाहन और पूजा में बैठनेवाले श्रद्धालु उपवास पर रहे।सुबह पाहन और ग्रामवासियों ने सरना स्थलों के आसपास के जलस्रोतों के पास जाकर केकड़ा और मछली पकड़ा।केकड़ा को रसोई में चूल्हे के ऊपर लटका कर रख दिया गया है।कुछ महीने बाद इसके चूर्ण को धान की बीजों की बुआई के समय खेतों में छिड़का जायेगा। मान्यता है कि इससे धान की बालियां भी फैली हुई और समृद्ध होगी।

शाम को हुई जलरखाई पूजा

शाम में पाहनों ने सरना स्थलों पर दो नये घड़ों में पानी रखा। पानी को शाल के वृक्ष की टहनियों से मापा गया। इसी के साथ सरना स्थल पर पांच मुर्गे मुर्गियों की बलि भी दी गयी।सफेद मुर्गा की बलि सिंगबोंगा को, रंगुआ मुर्गा की बलि ग्राम देवता को, माला मुर्गा की बलि जल देवता (इकिर बोंगा) को, पूर्वजों को रंगली मुर्गी की बलि और अनिष्ट करनेवाली आत्माओं की शांति के लिए काली मुर्गी की बलि चढ़ाई गयी।

आज दोपहर एक बजे से मेन रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा

सरहुल पर गुरुवार को शहर में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके लिए राँची की ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग की है।वहीं, जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती गयी है। विभिन्न जगहों से निकलनेवाली शोभायात्रा सिरमटोली में जाकर समाप्त होगी। सरहुल को लेकर दोपहर एक बजे से मेन रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

सरहुल पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव

एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

सर्कुलर रोड से आनेवाले वाहन जेल चौक तक ही आ सकेंगे व वहीं से अन्य जगहों के लिए आना-जाना करेंगे.

जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक जानेवाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद.

अपर बाजार से शहीद चौक की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड (मेन रोड) की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों क परिचालन वर्जित रहेगा.

चर्च रोड से मेन रोड की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

उल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

कर्बला से रतन पुलिस पोस्ट की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

बहूबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा

नामकुम से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहू बाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

कांटाटोली से सुजाता की ओर जाने वाले वाहन बहू बाजार तक की जा सकेंगे.

पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

error: Content is protected !!