राजस्थान:नूपुर शर्मा के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने वाला सलमान चिश्ती गिरफ्तार

राजस्थान की अजमेर पुलिस ने निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के आरोप में मंगलवार रात अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया हैं।सलमान चिश्ती ने कथित रूप से नूपुर शर्मा के कत्ल करने पर इनाम देने का ऐलान किया था।बता दें, सलमान चिश्ती दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।

दरगाह पुलिस थाने में सोमवार को एक शख्स ने सलमान चिश्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।वीडियो में वह दावा करता दिख रहा है कि वह ‘नूपुर शर्मा का सिर लाने वाले को अपना घर सौंप देगा’।दरगाह थानाधिकारी दलवीर सिंह फौजदार ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है।

उल्लेखनीय है कि 17 जून को अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार से कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में हाल ही में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि इसका वीडियो पहले से चल रहा था लेकिन उक्त गिरफ्तारियां उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले के बाद की गईं।

इस बीच वीडियो की निंदा करते हुए अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान के कार्यालय ने कहा कि आरोपी खादिम द्वारा वीडियो में व्यक्त किये गये इस तरह के संदेशो को दरगाह का संदेश नहीं माना जा सकता।कार्यालय ने कहा कि यह उनका अपना व्यक्तिगत बयान है और निंदनीय है।उल्लेखनीय है कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में दो मुख्य आरोपियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण कर रहा है।

error: Content is protected !!