राँची में 50 लाख के मोबाइल चोरी की घटना में साहिबगंज के गिरोह के होने की संभावना…..लगातार एक ही कंपनी के 2.5 करोड़ रुपए मूल्य के मोबाइल की दो साल में हो चुकी है चोरी……राँची पुलिस अब लिंक जोड़कर कर रही है मामले की जांच…..
राँची।राजधानी राँची के पुंदाग स्थित प्रो कनेक्ट सप्लाई चेन सॉल्यूशन लिमिटेड के गोदाम से एक अगस्त की अहले सुबह 50 लाख 16 हजार 602 रुपए मूल्य के मोबाइल की चोरी हुई थी। इस मामले में पुंदाग ओपी में चोरी की प्राथमिकी उक्त कंपनी के गोदाम प्रभारी मो.जफीर बारी खां ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की छानबीन पुंदाग ओपी पुलिस ने शुरू की तो उसे चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। इसी कंपनी के गोदाम से पूणे में इसी साल 15 जुलाई को 65 लाख रुपए मूल्य के 105 आईफोन की चोरी हुई है। जिसकी प्राथमिकी पुणे के लोनीकांड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि इससे पहले पिछले साल 2022 में भी पुणे स्थित इसी कंपनी का 1.53 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन की चोरी हुई थी। इस मामले में पुणे पुलिस ने 24 जुलाई को 1.53 करोड़ रुपए के मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इसमें अब्दुल शेख (20) और अब्दुर शेख (34) शामिल थे। दोनों साहिबगंज के राधानगर के रहने वाले थे।यह शंका पैदा करता है, क्योंकि एक ही गिरोह को पता है कि उक्त कंपनी में करोड़ो के मोबाइल अक्सर आते रहते है। अब पुणे में हुई इन दोनों चोरी की घटनाओं से जोड़ कर इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि साहिबगंज का गिरोह की इस मामले में भी शामिल हो सकता है।