साहिबगंज:छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रेमी युगल को लिया हिरासत में, कोर्ट में किया गया पेश

साहिबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज जिले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने तीनपहाड़ थाना पुलिस के सहयोग से बभनगांवा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से फरार प्रेमी युगल को बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है। बच्ची के नाबालिग होने की वजह से उसे बाल कल्याण समिति साहिबगंज में काउंसलिंग के लिए प्रस्तुत किया गया।वहीं युवक को हिरासत में लेकर रिमांड की प्रक्रिया के लिए राजमहल व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया है।

error: Content is protected !!