साहिबगंज:हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवक की दर्दनाक मौत,तार चोरी करने के दौरान हादसा होने की आशंका

साहिबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई यह घटना जिले के बरहरवा थाना इलाके के चौलिया महाराजपुर गांव के पास हुई है। जहां दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हुई है स्थानीय लोगों का अनुमान है कि तार चोरी करने के दौरान यह हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि बरहरवा के चोलिया महाराजपुर गांव के बीच बिजली टावर में लगे हाई वोल्टेज तार की चोरी करने के दौरान अचानक बिजली संचालित होने से दोनों की मौत मौके पर ही हो गई है घटना की सूचना गुरुवार की सुबह पुलिस को ग्रामीणों द्वारा मिली, जिसके बाद बरहरवा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

error: Content is protected !!