साहिबगंज:ईडी की टीम ने जेल में बंद विजय हांसदा से करीब 3 घंटे पूछताछ की
साहिबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज जेल में बंद विजय हांसदा से ईडी ने शुक्रवार को करीब तीन घंटे पूछताछ की है। ईडी की टीम ने जेल पहुंचकर पूछताछ की और ढाई बजे के करीब जेल से निकल गई। ईडी साहिबगंज जेल से निकलकर बोरियो की तरफ रवाना हुई है। अधिकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम शुक्रवार को साहिबगंज में ही रहेगी।गौरतलब है कि पूर्व में विजय हांसदा ईडी का गवाह बना था।लेकिन पुलिस ने 11 नवंबर को आर्म्स एक्ट मामले में जेल भेज दिया था। विजय हांसदा मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भवानी चौकी का रहने वाला है। शुरुआती दिनों में ईडी कई पत्थर व्यवसायियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी।इस छापेमारी के दौरान विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव के माइंस और क्रशर को सील किया था।विजय हांसदा ग्राम प्रधान है और ईडी की जब्ती सूची पर हस्ताक्षर किया था।विजय हांसदा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा,विष्णु यादव उर्फ छोटू और विष्णु के छोटा भाई पवित्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया था।लेकिन पुलिस प्रशासन ने इनका केस लेने से इनकार कर दिया था।पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने 27 नवंबर को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पंकज मिश्रा पर साहिबगंज में किसी प्रकार का केस नहीं है।डीआईडी ने क्लीन चिट देते हुए सफाई दी थी कि विजय हांसदा अपना केस वापस ले चुका है। इस मामले में ईडी की टीम साहिबगंज पहुंची थी।
ईडी अधिकारी दोपहर 2.40 बजे जेल से बाहर निकले और साक्षरता चौक होते हुए बरहेट की ओर निकल गए। ईडी अधिकारी बोरियो स्थित रोहित साह के क्रशर प्लांट भी गए और फोटोग्राफी की। उधर ईडी के अधिवक्ता सुबह करीब 11 बजे राजमहल सिविल कोर्ट पहुंचे और जज इंचार्ज से मुलाकात की। उन्होंने बरहड़वा थाने में 22 जून, 2020 को पाकुड़ के टोल कारोबारी शंभु भगत व तालझारी थाने में 14 दिसंबर, 2021 को रमेश पासवान द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत कराए गए केस के बारे में जानकारी ली। बरहड़वा थाना में दर्ज केस प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक रंजन के यहां चल रहा है तो रमेश पासवान वाला केस साहिबगंज स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो ईडी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक रंजन के कोर्ट में चल रहे केस को ईडी की विशेष कोर्ट में ट्रांसफर कराने की तैयारी में है।