साहेबगंज:आपसी विवाद में दो पक्षों जमकर मारपीट हुई,एक की मौत,पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है…

साहेबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की देर रात जिले के तीनपहाड़ क्षेत्र के बाबूपूर में हुई है। मामले में तीनपहाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना से संलिप्त एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने कहा कि मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक बाबूपुर निवासी फेकू महतो 25 वर्ष अपने घर के बाहर मोबाइल चला रहा था, तभी एक युवक ने उसके गर्दन पर मारा और एक दूसरे में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें फेकू की स्थिति गंभीर हो गई। परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार की देर रात्रि को इलाज के लिए भर्ती कराया।जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। तीनपहाड़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है।मृतक की पत्नी रूमा देवी सहित परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!