रुबिका हत्याकांड:पहले गला दबाकर की हत्या,शव को ठिकाने लगाने के लिए कई टुकड़े किए,फिर शव की पहचान न हो सके,सिर को धड़ से अलग करने के बाद सिर के भी कई टुकड़े किए गए…..

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र के गोडा पहाड़ की रुबिका पहाड़िन हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर कई जानकारियां हासिल की हैं। जांच व पूछताछ में पता चला है कि रुबिका की पहले गला दबाकर हत्या की गई और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकड़े किए गए। शव की पहचान न हो सके, इसके लिए सिर को धड़ से अलग करने के बाद सिर के भी कई टुकड़े किए गए। इनमें कुछ टुकड़े पुलिस बरामद कर चुकी है।

रुबिका हत्याकांड मामले पर पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

दारोगा सुषमा कुमारी के बयान पर बोरियो थाने में रुबिका से विवाह करने वाले युवक दिलदार अंसारी, उसकी मां मरियम निशा व उसके मामा मोइनुद्दीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी हुई है। पुलिस ने इस मामले में अब तक नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है,जबकि दिलदार का मामा माेइनुद्दीन अब भी फरार है। अबतक की जांच में यह बात सामने आई है कि इस घटना को मोइनुद्दीन के दोस्त मैनुल अंसारी के घर में अंजाम दिया गया। इसके लिए दिलदार की माँ ने उसे 20 हजार रुपये दिए थे।

12 सदस्यीय एसआइटी का किया गया गठन

मामले की जांच के लिए 12 सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया है। इस घटना पर पुलिस मुख्यालय गंभीर है, सीआइडी भी जांच में जुटी। हत्यारे के विरुद्ध फोरेंसिक साक्ष्य जुटाएगी पुलिस। हत्या में प्रयुक्त हथियार का होगा फिंगर प्रिंट मिलान और बरामद शव के टुकड़ों का डीएनए जांच भी।

ऐसी कुछ ही दिनों में ऐसी नफरत की कर दिए 50 टुकड़ें…!

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिलदार अंसारी और उसके परिवार के सदस्यों का बीते शुक्रवार की रात 22 वर्षीय रुबिका पहाड़िन से झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर आरोपी पति व उसके परिजनों ने उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए। आरोपी ने करीब एक महीने पहले पहाड़िन से शादी की थी और वह उसकी दूसरी पत्नी थी।

बताया जा रहा है कि बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत मठियो गोडा पहाड़ की रहनेवाली रुबिका पहाड़िन हाट बाजार आती थी। तीन महीने पहले दिलदार की नजर उस पर पड़ी। उसने धीरे-धीरे बात में फंसाकर रुबिका को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी कर ली। एक महीने से दोनों साथ में रह रहे थे। दिलदार ने पहली शादी की बात छुपाकर की थी शादी। वहीं जब कुछ दिनों बाद रुबिका को पता चला कि दिलदार की पहले भी एक पत्नी है तो वह दिलदार को डांटने लगी। फिर रोज-रोज दोनों में झगड़ा होने लगा। लेकिन इस झगड़ा को तब और बल मिल गया जब परिवार वालों ने उसका साथ देना शुरू कर दिया।

ललदिलदार के दिमाग में परिवार वालों ने भरा जहर

कहा जाता है कि दिलदार के घरवाले रुबिका के साथ शादी करने से खुश नहीं थे। इसलिए घरवालों ने दिलदार के दिमाग में नफरत का जहर भरना शुरू कर दिया। घरवाले रोजाना उसे रुबिका के खिलाफ भड़काते थे। यहां तक कि उसकी पहली पत्नी ने भी विवाद करना शुरू कर दिया था। जिसके चलते दिलदार दबाव में आने लगा। इसके बाद दिलदार के परिवारवालों ने योजना बना कर रुबिका की हत्या कर दी और शव के 50 टुकड़े कर इधर-उधर फेंक दिया।

रुबिका की हत्या के पीछे कई शैतानी चेहरे, सास ने दी सुपारी

पुलिस सूत्रों की माने तो, मृतका की सास मरियम खातून ने रुबिका की हत्या के लिए अपने भाई यानी दिलदार के मामा मोइनुल हक को 20 हजार की सुपारी दी थी। मरियम ने बीते शुक्रवार को उसे बेला टोला स्थित अपने निजी आवास से अपने भाई मोइनुल हक के बोरियो मांझ टोला स्थित आवास पहुंचाया था। जहां उसकी हत्या कर शव को बोरे में भर कर फेंक दिया गया।

दिलदार के परिवार के कई सदस्य हिरासत में

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के पति दिलदार अंसारी, ससुर मुस्तकिम अंसारी, सास मरियम खातून, दिलदार की पहली पत्नी गुलेरा, दिलदार के भाई महताब व आमिर और बहन शरेजा खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

शरीर के कटे अंग को कुत्ते घसीट रहे थे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला का क्षत-विक्षत शव शनिवार की शाम छह बजे बोरियो थाना क्षेत्र के संथाली मोमिन टोला स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे 12 टुकड़ों में बरामद किया गया। बताया गया है कि शरीर के कटे अंग को कुत्ते घसीट रहे थे, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। फिर पुलिस की टीम भारी संख्या में दल बल के साथ पहुंची। इस दौरान डॉग स्क्वायड भी साथ में था।

error: Content is protected !!