रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सघन वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो से 6.40 लाख रुपये बरामद…

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में मांडू थाना के समीप एनएच 33 में ड्यूटी में तैनात स्टेटिक सर्विलांस टीम ने वाहन जांच के दौरान एक स्कार्पियो से 6 लाख 40 हजार रुपये बरामद किया।इसके बाद ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी मधुसूदन ठाकुर के निर्देश पर पुलिस की टीम वाहन को जब्त कर थाना ले आयी।विभागीय प्रक्रिया पूरी कर बाद दंडाधिकारी ने सभी रुपये को बंद लिफाफे में सील कर मांडू थाना को सुपूर्द कर दिया।बताया गया कि रामगढ़ उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा गठित स्टेटिक सर्विलांस टीम बुधवार को वाहनों की सघन जांच पड़ताल कर रही थी।तभी कोडरमा से राँची जाने के क्रम में स्कार्पियो में सवार मधवाटांड़ कोडरमा निवासी बिरेंद्र कुमार यादव के वाहन की भी जांच की गई।इस क्रम में दंडाधिकारी समेत पुलिस की टीम ने वाहन की तलाशी ली।जिसमें वाहन के अंदर एक नीले रंग की फाइल में रखे रुपये पर नजर पड़ी, जिसे पदाधिकारियों ने जब्त कर लिया।

error: Content is protected !!