त्रिकुट पर्वत पर रोपवे हादसा:एयरफोर्स, NDRF ,ITBP की टीम द्वारा रेस्क्यू जारी है, सुबह से अब तक 5 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है
देवघर।जिले में स्थित त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसा के बाद उसमें फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए आज मंगलवार की अहले सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सुबह से अब तक गरूड़ कमांडो समेत आधा दर्जन लोगों को नीचे उतार लिया गया है।अभी भी वहीं 10 पर्यटक फंसे हैं। इससे पहले सोमवार को चल रहा ऑपरेशन रात होने के कारण बंद कर दिया गया था ।इससे पहले 11 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे से वायु सेना के गरुड़ कमांडो की टीम ने MI-17 और MI-17 V5 चॉपर की सहायता से 32 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।लेकिन शाम ढलते ढलते एक दुखदाई घटना भी घट गई।रेस्क्यू करते वक्त एक पर्यटक को जैसे ही चॉपर पर शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही थी, तभी उनका सेफ्टी बेल्ट खुल गया और वह नीचे खाई में जा गिरे।जिसकी मौत हो गई।
ताजा जानकारी के अनुसार त्रिकुट पर्वत पर रोपवे सफर के दौरान फसे हुए लोगों को एयरफोर्स व एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा हैं। अब तक कुल 07 लोगो को रेस्क्यू किया जा चुका है।