साहिबगंज:घर के दरवाजे पर राजस्व कर्मचारी को गोली मारी,अस्पताल में भर्ती,पुलिस जांच में जुटी है

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत धोबी झरना के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने बरहरवा ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी सेत मालतो को ग़ोली मार दी। ग़ोली राजस्व कर्मचारी के पीठ में लगी जिसके बाद उसे आननफानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिका उपचार कर घायल को बेहतर इलाज के हायर सेंटर रेफर कर।दिया। मिली जानकारी के अनुसार सेत मालतो अपने घर पहुंच दरवाजा खोलने के लिए अपनी पत्नी सलोनी मालतो को आवाज लगाई। इस बीच अचानक पीछे से एक अज्ञात बदमाश ने उनपर गोली चला दी। जिससे सेत मालतो वहीं गिर गए। पत्नी व आसपास के लोगों ने उन्हें बेहोश हालात में सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर सूचना मिलते ही डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार में अस्पताल पहुंच घायल कर्मचारी का हालचाल जाना। जिरवाबाड़ी ओपी के प्रभारी विक्रम कुमार व एसआई सुनील कुमार सदर अस्पताल पहुंच घायल का फर्द बयान दर्ज लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!