सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत्त फौजी की मौत,ढेड़ महीने पहले पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में फौज से सेवानिवृत विकास सिंह, 38 वर्ष की मौत हो गयी। विकास सिंह पाण्डू थाने के तिसीबार गाँव के निवासी थे। मृतक किसान अयोध्या सिंह के इकलौते पुत्र थे। साथ ही फ़ौज से सेवानिवृत्त हुए थे।बताया जाता है कि लगभग डेढ़ महीने रोड एक्सीडेंट में इनकी पत्नी की मौत हो गयी थी। बीती रात वह मेराल से मोटरसाइकिल से गढ़वा लौट रहे थे उसी समय सामने से आ रही गाड़ी से टक्कर हो गयी। गढ़वा मेराल के बीच अकलवानी गाँव के पास यह सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें इनकी मौके पर ही मौत हो गयी।इनके घर में इनके बूढ़े माता-पिता और इनके दो बेटे हैं। एक की उम्र 11 वर्ष जबकि दूसरा 9 वर्ष का है।

error: Content is protected !!