गुमला: बघनी के बूथ नंबर 36 में शांतिपूर्ण रहा पुनर्मतदान, 890 में से 689 लोगों ने किया मतदान।


मतदान प्रतिशत 77.41 रहा। शनिवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान हुई थी हिंसा। आयोग ने उप चुनाव कराने का लिया था निर्णय।


रांची। सिसई के बघनी गांव स्थित बूथ संख्या 36 में उप चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ. शनिवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को पुनर्मतदान कराने की घोषणा की. पुनर्मतदान सिर्फ बूथ नंबर 36 में किया गया. मतदान केंद्र उर्दू अपग्रेडेड मिडिल स्कूल बघनी है. इस बूथ में दोपहर तीन बजे तक मतदान का समय रहा. इस दौरान 890 में से 689 मतदाताओं ने मताधिकार का लाभ उठाया. राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार इस बूथ पर 77.41 प्रतिशत मतदान रिकाॅर्ड हुए. सुबह सात बजे से शुरू मतदान के दौरान 11 बजे तक 326 मतदाताओं ने वोट किया, जो 36.8 प्रतिशत रहा. वहीं दिन के एक बजे 58.8 प्रतिशत मतदान रिकाॅर्ड किया गया. जिसमें मतदाताओं की संख्या 524 रही. इस बूथ पर सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा. बता दें कि दूसरे चरण का चुनाव इस क्षेत्र में शनिवार को थी. पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के बाद मतदान स्थगित किया गया था.
.