राहत:जेएमएम सुप्रिमो शिबू सोरेन ने कोरोना को मात दे दी,रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल से उन्‍हें छुट्टी दे दी गई है।

राँची।गुरुग्राम के मेदांता में इलाज करवा रहे जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को मात दे दी है।उनका रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल से उन्‍हें छुट्टी दे दी गई है।बता दें कि पिछले 21 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्‍हें राँची के मेदांता में भर्ती कराया गया था।जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्‍हें राजधानी एक्‍सप्रेस से गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल भेजा गया था।जहां उनका इलाज चल रहा था. आज रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्‍पताल से उन्‍हें छुटृटी दे दी गई।बता दें कि झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन की 21 अगस्त को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।जिसके बाद दोनों घर में आईसोलेशन में चले गए थे. लेकिन बाद में शिबू सोरेन के तबीयत बिगड़ी गई थी तो उन्हें पहले मेदांता राँची में भर्ती कराया गया था और उसके बाद 26 अगस्त को गुरुग्राम स्थित मेदांता में भर्ती कराया गया था।दिशोम गुरु शिबू सोरेन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने को लेकर झारखण्ड के अलग-अलग जगहों पर पूजा और अनुष्‍ठान का आयोजन किया गया था।

error: Content is protected !!