Ranchi:तीन लुटेरे स्कूटी से जूता दुकान में पहुँचा और जूता और 14 हजार नगद लूट कर फरार हो गया,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के उकरीद चौके के पास एसके फुटवेयर नामक जूता दुकान से चाकू के बल पर तीन लुटेरों ने दुकानदार से 14 हजार रुपये नगद और 3200 रुपये का तीन जोड़े जूता लूटकर फरार हो गए। घटना शनिवार को दिन के सवा तीन बजे की है। इस संबंध में नकगाटोली गांव निवासी संतोष कुमार साहू ने ओरमांझी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संतोष ने थाने में दिए गए आवेदन में लिखा है कि स्कूटी से तीन लुटेरे दुकान पहुंचे और जूता दिखाने के लिए कहा। तीनों आरोपियों ने तीन जूता पसंद किया, पैसा मांगने पर तीनों ने चाकू निकालकर कहा कि शोर मचाओगे तो मार देंगे। इसके बाद तीनों आरोपी जेब से 14 हजार रुपये निकालकर और तीनों जूता लेकर फरार हो गए। पुलिस अगल-बगल में लगे सीसीटीवी के सहारे लुटेरों को गिरफ्तार करने में जुटी है।

error: Content is protected !!