Ranchi:टैम्पू चालक ने एक यात्री से 3 हजार नगद और समान लूट लिया,यात्री को रेलवे स्टेशन से कांटाटोली बस स्टैंड छोड़ने के लिए टैम्पू में बैठाया था

राँची।राजधानी राँची में ऑटो चालक ने एक पैसेंजर से छिनतई कर लिया।ये मामला जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर रिंग रोड हुई जहां टेम्पो चालक ने यात्री के साथ मारपीट कर 3000 रुपये नगद और सामान छीनकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घटना शनिवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है।इस सम्बंध में नामकुम थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित यात्री गौतम महतो बोकारो जिले के गोला का निवासी है। वह सिकंदराबाद से राँची रेलवे स्टेशन में करीब ढाई बजे रात में पहुंचा। इसके बाद राँची रेलवे स्टेशन से ऑटो से बस स्टैंड जाने के लिए सवार हुआ था।ऑटो चालक ने कहा चलिए खादगढ़ा में बस मिलेगा वहां पट बस में बैठा देंगे।ऑटो पर चालक सहित अन्य तीन यात्री सवार हुए। सभी यात्रियों को उतारने के बाद युवक को ऑटो चालक ने कहा अब आपको बस स्टैंड ले चलते हैं।युवक को ये नहीं मालूम था कि बस स्टैंड कांटाटोली में है।ऑटो चालक ने उसे कांटाटोली से नामकुम के रामपुर के रिंग रोड लेकर पहुंचा और मारपीट कर सामान छीनकर फरार हो गया।उसके बाद पीड़ित युवक ने वहाँ से जानकारी लेकर नामकुम थाना पहुँचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।वहीं पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाल रही है।कई ऑटो वाले से पूछताछ की गई है।लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है।ऑटो की खोजबीन जारी है।

error: Content is protected !!