Ranchi: चार दिन से लापता युवक का शव दोस्त के ससुराल स्थित कुआं से बरामद

राँची। नामकुम प्रखंड क्षेत्र में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया रवि कुमार लकड़ा (उम्र 26, पिता गुलाब सिंह लकड़ा ,सिरखाटोली नामकुम निवासी) का शव खरसीदाग ओपी क्षेत्र स्थित रवि के दोस्त के ससुराल स्थित कुआं से पुलिस ने बरामद किया।युवक 3 जनवरी से लापता था।बुधवार को खरसीदाग ओपी पुलिस को स्थानीय लोगों ने कुआं में शव होने की सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।शव की पहचान रवि कुमार लकड़ा के रूप में की गई।मामले में निर्मला कुमारी तिग्गा ने 4 जनवरी को खरसीदाग ओपी में गुमशुदगी का सन्हा दर्ज कराया था।पत्नी के अनुसार उनका पति रवि कुमार लकड़ा 3 जनवरी को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रेमता डेम गया था जिसके बाद से लापता था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रवि दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के बाद सभी दोस्त के ससुराल खरसीदाग में रुक गया था।वहीं ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पाएगा।

error: Content is protected !!