RANCHI@RIMS:इलाज कराने पहुंचे युवक ने रिम्स के तीसरे तल्ले से कूदा,युवक गम्भीर रूप से घायल,इलाज के दौरान मौत हो गई।
राँची।झारखण्ड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के तीसरे तल्ले से एक युवक ने छलांग लगी दी।जिससे अचानक रिम्स में अफरातफरी का माहौल हो गया।छलांग लगाने वाला युवक बरियातू के भरम टोली का रहने वाला है।छलांग लगाने वाले युवक की उम्र 30 साल है और उसका नाम अरविंद टोप्पो है।रिम्स के तीसरे तल्ले पर ही ईएनटी विभाग है और वहीं से अरविंद ने छलांग लगा दी।उसकी हालत नाजुक थी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कूदने से उसकी जान कुछ देर जरूर बच गयी है।लेकिन उसके हाथ और पैर दोनों में ही मल्टीपल फ्रैक्चर हो गया था। सीओटी में उसकी सर्जरी की जा रही थी तभी दम तोड़ दिया।
मानसिक रूप से कमजोर
बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था. और उसने सुबह ही अपने गले को ब्लेड से काट लिया था। इसके बाद परिजनों ने उसे रिम्स में भर्ती कराया. रिम्स के ईएनटी विभाग में डॉक्टरों ने इसकी सर्जरी शुरू की।
लेकिन युवक ईएनटी विभाग के चिकित्सकों से सर्जरी नहीं कराना चाहता था।उसका कहना था कि उसकी सर्जरी दूसरे विभाग में होगी। वह ईएनटी के चिकित्सकों से सर्जरी नहीं कराएगा. इतना कहकर वह सर्जरी विभाग की तरफ निकल कर भागा और बीच गैलरी से ही कूद गया।